bihar election – Shiksha Mission https://www.shikshamission.com My WordPress Blog Tue, 06 May 2025 12:41:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 BPSSC रेंज ऑफिसर फॉरेस्ट भर्ती 2025: 24 पदों के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 1 जून https://www.shikshamission.com/bpssc-range-officer-forest-recruitment-2025-applications-begin-for-24-posts-last-date-june-1/ https://www.shikshamission.com/bpssc-range-officer-forest-recruitment-2025-applications-begin-for-24-posts-last-date-june-1/#respond Tue, 06 May 2025 12:33:42 +0000 https://www.shikshamission.com/?p=581

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में रेंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट के 24 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई 2025 से 1 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी: 29 अप्रैल 2025
  • आवेदन आरंभ: 1 मई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 1 जून 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 1 जून 2025
  • परीक्षा तिथि: 23 जून 2025 (निर्धारित)

वैकेंसी डिटेल्स

  • कुल पद: 24
  • श्रेणीवार वितरण:
    • अनारक्षित (UR): 2
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3
    • पिछड़ा वर्ग (BC): 7
    • अनुसूचित जाति (SC): 10
    • अनुसूचित जनजाति (ST): 1
image credit : https://www.freejobalert.com

पात्रता मानदंड

  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री – पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, जैव प्रौद्योगिकी, प्राणी विज्ञान, कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग।
  • आयु सीमा (1 जनवरी 2025 के अनुसार):
    • सामान्य (पुरुष): 21-37 वर्ष
    • सामान्य (महिला), BC/EBC: 21-40 वर्ष
    • SC/ST: 21-42 वर्ष (सरकारी नियमानुसार छूट लागू)।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप, 100 प्रश्न, 100 अंक, 2 घंटे)
  • साक्षात्कार
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • मेडिकल परीक्षण

आवेदन प्रक्रिया

  • BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट (bpssc.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें
  • सभी जरूरी दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आधार आदि) अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट सुरक्षित रखें

वेतनमान

  • चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400) वेतनमान मिलेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें और विस्तृत जानकारी के लिए BPSSC की आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

]]>
https://www.shikshamission.com/bpssc-range-officer-forest-recruitment-2025-applications-begin-for-24-posts-last-date-june-1/feed/ 0