Delay in release of datesheet – Shiksha Mission https://www.shikshamission.com My WordPress Blog Tue, 06 May 2025 11:31:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 CUET UG 2025: डेटशीट जारी होने में देरी, NEET की वजह से परीक्षा टलने की आशंका https://www.shikshamission.com/cuet-ug-2025-delay-in-release-of-datesheet-possibility-of-exam-postponement-due-to-neet/ https://www.shikshamission.com/cuet-ug-2025-delay-in-release-of-datesheet-possibility-of-exam-postponement-due-to-neet/#respond Tue, 06 May 2025 09:18:00 +0000 https://www.shikshamission.com/?p=526

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 की डेटशीट का इंतजार छात्रों के लिए चिंता का कारण बन गया है। परीक्षा शुरू होने में अब सिर्फ 17 दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक NTA ने फाइनल डेटशीट जारी नहीं की है। इस साल 8 मई से 1 जून 2025 के बीच एग्जाम कराने की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन अब तक विषयवार शेड्यूल सामने नहीं आया है।

NEET और CUET की डेट्स में टकराव

इस साल 4 मई को देश का सबसे बड़ा मेडिकल एग्जाम NEET होना है। NTA फिलहाल NEET की तैयारियों में व्यस्त है, जिसकी वजह से CUET की डेटशीट जारी होने में देरी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, NEET और CUET की तारीखें पास-पास होने के कारण यह संभावना जताई जा रही है कि CUET 8 मई से शुरू न हो पाए और परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।

Image credit : https://www.shiksha.com

पिछले साल की तुलना

2024 में CUET-UG की डेटशीट परीक्षा से करीब 25 दिन पहले 20 अप्रैल को जारी कर दी गई थी और परीक्षा 15 मई से शुरू हुई थी। इस बार 20 अप्रैल तक भी कोई नई सूचना नहीं आई है, जिससे छात्रों की चिंता और बढ़ गई है।

डेटशीट कब जारी होगी?

•  NTA की गाइडलाइंस के अनुसार, डेटशीट आमतौर पर परीक्षा से 15-20 दिन पहले जारी की जाती है।

•  इस बार भी डेटशीट कभी भी जारी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स और ऑफिशियल पोर्टल के मुताबिक, CUET UG 2025 डेटशीट मई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है5।

•  डेटशीट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी और उसके बाद सिटी इंटिमेशन स्लिप व एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

इस साल के बदलाव

•  सभी 37 विषयों की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी।

•  हर पेपर एक घंटे का और 50 अनिवार्य प्रश्नों के साथ होगा।

•  सही उत्तर पर 5 अंक, गलत पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

कुल रजिस्ट्रेशन

इस बार करीब 13.50 लाख छात्रों ने CUET-UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिससे परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।

CUET UG 2025 की डेटशीट NEET के कारण टल सकती है, लेकिन NTA कभी भी डेटशीट जारी कर सकता है। छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और अपनी तैयारी जारी रखें।

]]>
https://www.shikshamission.com/cuet-ug-2025-delay-in-release-of-datesheet-possibility-of-exam-postponement-due-to-neet/feed/ 0