How to get a job in NIA – Shiksha Mission https://www.shikshamission.com My WordPress Blog Tue, 06 May 2025 11:28:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 NIA में नौकरी कैसे मिलती है और कितनी मिलती है सैलरी? जानें पूरी प्रक्रिया https://www.shikshamission.com/how-to-get-a-job-in-nia-and-how-much-salary-do-you-get-know-the-whole-process/ https://www.shikshamission.com/how-to-get-a-job-in-nia-and-how-much-salary-do-you-get-know-the-whole-process/#respond Tue, 06 May 2025 09:46:38 +0000 https://www.shikshamission.com/?p=538

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इन दिनों पहलगाम हमले की जांच के चलते सुर्खियों में है। ऐसे में युवाओं के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि NIA में नौकरी कैसे मिलती है, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए और सैलरी कितनी मिलती है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी-

NIA क्या है और क्या करती है?

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भारत सरकार की केंद्रीय जांच एजेंसी है, जो आतंकवाद, नकली करेंसी, ड्रग्स तस्करी, मानव तस्करी और संगठित अपराध जैसे गंभीर मामलों की जांच करती है। इसकी स्थापना 2008 में मुंबई हमलों के बाद हुई थी और यह देश की सबसे प्रमुख जांच एजेंसियों में से एक है।

NIA में नौकरी कैसे मिलती है?

image Credit : india.com

NIA में अफसर बनने के मुख्य तीन रास्ते हैं:

  • SSC CGL परीक्षा के जरिए
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन जरूरी है।
  • SSC CGL (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा के चारों टियर (Tier 1-4) पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू होता है।
  • चयनित अभ्यर्थियों को सब-इंस्पेक्टर (SI) जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है और ट्रेनिंग दी जाती है।
  • UPSC के जरिए:
  • UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर IPS, IRS जैसे पदों पर चयनित होकर डिपुटेशन के जरिए NIA में पोस्टिंग मिल सकती है।
  • डिपुटेशन/अनुभवी अफसर:
  • राज्य पुलिस, CBI, IB, RAW जैसी एजेंसियों के अनुभवी अफसर डिपुटेशन या प्रतिनियुक्ति के जरिए NIA जॉइन कर सकते हैं।
  • रिटायर्ड पुलिस अफसरों के लिए भी समय-समय पर संविदा (contract) पर नियुक्ति के अवसर निकलते हैं।

योग्यता और चयन प्रक्रिया

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य।
  • आयु सीमा: सामान्यतः 18-30 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट) ।
  • फिजिकल फिटनेस: NIA के मानकों के अनुसार शारीरिक और चिकित्सकीय फिटनेस जरूरी।
  • चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू।

NIA में कौन-कौन से पद और वेतन

NIA SI की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार, जिसमें HRA, DA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मोबाइल बिल, जोखिम भत्ता आदि शामिल हैं।

  • हेड कांस्टेबल की सालाना सैलरी ₹3,06,000 से ₹9,80,400 के बीच हो सकती है।
  • उच्च पदों (इंस्पेक्टर, DSP, SP आदि) पर सैलरी और सुविधाएं और अधिक होती हैं।

NIA में भर्ती की ताजा वैकेंसी

NIA समय-समय पर अपनी वेबसाइट (nia.gov.in) पर विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकालती है। हाल ही में सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, साइबर फॉरेंसिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि के लिए भर्तियां निकली हैं।

NIA में नौकरी पाना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन देश सेवा और सम्मान की भावना से भरपूर है। SSC CGL या UPSC के जरिए युवा इसमें अफसर बन सकते हैं, वहीं अनुभवी पुलिस अफसर डिपुटेशन या संविदा के जरिए भी जुड़ सकते हैं। सैलरी आकर्षक है और जोखिम भत्ता, सरकारी आवास, यात्रा सुविधा जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं।

]]>
https://www.shikshamission.com/how-to-get-a-job-in-nia-and-how-much-salary-do-you-get-know-the-whole-process/feed/ 0