NLSIU Bangalore – Shiksha Mission https://www.shikshamission.com My WordPress Blog Tue, 06 May 2025 12:05:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 IIRF Rankings 2025: भारत के टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों की सूची जारी, NLSIU बेंगलुरु लगातार शीर्ष पर https://www.shikshamission.com/iirf-rankings-2025-list-of-top-government-law-colleges-in-india-released-nlsiu-bangalore-consistently-tops/ https://www.shikshamission.com/iirf-rankings-2025-list-of-top-government-law-colleges-in-india-released-nlsiu-bangalore-consistently-tops/#respond Tue, 06 May 2025 12:05:32 +0000 https://www.shikshamission.com/?p=570

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने वर्ष 2025 के लिए भारत के टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों की सूची जारी कर दी है। इस रैंकिंग में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), नई दिल्ली और तीसरे स्थान पर NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद को जगह मिली है । यह रैंकिंग शैक्षणिक गुणवत्ता, प्लेसमेंट, शोध, इंडस्ट्री कनेक्शन और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण जैसे कई मानकों पर आधारित है।

image credit : https://hindi.careerindia.com

टॉप 25 सरकारी लॉ कॉलेजों की सूची (IIRF 2025)

रैंककॉलेज का नामस्थान
1नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU)बेंगलुरु, कर्नाटक
2नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU)नई दिल्ली
3द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज (WBNUJS)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
4NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉहैदराबाद, तेलंगाना
5गवर्नमेंट लॉ कॉलेजमुंबई, महाराष्ट्र
6नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीजोधपुर, राजस्थान
7गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU)गांधीनगर, गुजरात
8डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीलखनऊ, उत्तर प्रदेश
9नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीकटक, ओडिशा
10नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU)भोपाल, मध्य प्रदेश
11राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉपटियाला, पंजाब
12नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (NUALS)कोच्चि, केरल
13नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीरांची, झारखंड
14नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीगुवाहाटी, असम
15नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीत्रिपुरा
16नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीविशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
17नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीशिलांग, मेघालय
18नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीतिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
19नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीनागपुर, महाराष्ट्र
20नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीहिमाचल प्रदेश
21नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीसिक्किम
22नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीउत्तराखंड
23नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीअरुणाचल प्रदेश
24नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीमणिपुर
25नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीगोवा

(सूची IIRF और अन्य प्रमुख शैक्षणिक स्रोतों से संकलित, क्रम में मामूली अंतर संभव)

क्यों NLSIU है भारत का नंबर 1 लॉ कॉलेज?

NLSIU, बेंगलुरु न केवल IIRF बल्कि NIRF और EducationWorld जैसी अन्य प्रतिष्ठित रैंकिंग्स में भी लगातार शीर्ष पर रहा है। इसकी प्रमुख विशेषताएं हैं:

  • शैक्षणिक उत्कृष्टता: NLSIU में देश के सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी और रिसर्च संसाधन उपलब्ध हैं।
  • प्लेसमेंट: यहां के छात्रों को देश-विदेश की नामी लॉ फर्म्स, कॉर्पोरेट्स और न्यायिक सेवाओं में शानदार प्लेसमेंट मिलते हैं।
  • रिसर्च एवं नवाचार: NLSIU का अनुसंधान, केस स्टडी, और कानूनी नवाचार में अग्रणी स्थान है।
  • इंडस्ट्री कनेक्शन: कॉलेज के उद्योग जगत से मजबूत संबंध हैं, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बेहतरीन अवसर मिलते हैं।
  • इंटरनेशनल अप्रोच: NLSIU के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट, एक्सचेंज प्रोग्राम और ग्लोबल नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं।

रैंकिंग के मानदंड

IIRF और अन्य रैंकिंग एजेंसियां कॉलेजों को निम्नलिखित प्रमुख मानकों पर आंकती हैं:

  • शिक्षण, लर्निंग एवं संसाधन
  • शोध और प्रोफेशनल प्रैक्टिस
  • ग्रेजुएशन आउटकम्स (प्लेसमेंट, उच्च शिक्षा)
  • इंडस्ट्री कनेक्शन
  • अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण
  • फैकल्टी की गुणवत्ता
  • छात्रों की विविधता और समावेशिता

भारत में लॉ शिक्षा का महत्व

भारत में कानूनी शिक्षा का महत्व तेजी से बढ़ा है। आज के दौर में कानून का अध्ययन केवल वकालत तक सीमित नहीं है, बल्कि कॉर्पोरेट, न्यायिक, प्रशासनिक, नीति निर्माण, मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय कानून, और नई तकनीकों के क्षेत्र में भी लॉ ग्रेजुएट्स की जबरदस्त मांग है। टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों से पढ़े छात्र देश की न्यायपालिका, प्रशासनिक सेवाओं, नीति निर्माण, कॉर्पोरेट सेक्टर और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रवेश प्रक्रिया

अधिकांश टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों में प्रवेश के लिए CLAT (Common Law Admission Test) अनिवार्य है। हर साल लाखों छात्र CLAT परीक्षा देते हैं, जिनमें से बहुत कम को ही इन प्रतिष्ठित संस्थानों में जगह मिलती है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और अकादमिक रिकॉर्ड भी अहम भूमिका निभाते हैं।

IIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार, भारत के टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों में NLSIU, बेंगलुरु का दबदबा बरकरार है। इसके बाद NLU, दिल्ली और NALSAR, हैदराबाद हैं। ये संस्थान न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बल्कि प्लेसमेंट, शोध, और वैश्विक दृष्टिकोण में भी अव्वल हैं। यदि आप कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो इन टॉप कॉलेजों में प्रवेश पाना आपके भविष्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

]]>
https://www.shikshamission.com/iirf-rankings-2025-list-of-top-government-law-colleges-in-india-released-nlsiu-bangalore-consistently-tops/feed/ 0