space – Shiksha Mission https://www.shikshamission.com My WordPress Blog Tue, 06 May 2025 12:40:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 ISRO वैज्ञानिक/इंजीनियर भर्ती 2025: 63 पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी जानकारी https://www.shikshamission.com/isro-scientist-engineer-recruitment-2025-applications-started-for-63-posts-know-full-details/ https://www.shikshamission.com/isro-scientist-engineer-recruitment-2025-applications-started-for-63-posts-know-full-details/#respond Tue, 06 May 2025 12:40:47 +0000 https://www.shikshamission.com/?p=584

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने वर्ष 2025 के लिए वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘SC’ पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस ट्रेड में कुल 63 पद भरे जाएंगे-जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स के 22, मैकेनिकल के 33 और कंप्यूटर साइंस के 8 पद शामिल हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू: 29 अप्रैल 2025
  • अंतिम तिथि: 19 मई 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 21 मई 2025

Image credit : https://mynewstodaylive.com

पात्रता मानदंड

  • BE/B.Tech (65% अंक) संबंधित ट्रेड में + वैध GATE स्कोर अनिवार्य है।
  • आयु सीमा: अधिकतम 28 वर्ष (19 मई 2025 तक), आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट।

चयन प्रक्रिया

  • शॉर्टलिस्टिंग GATE स्कोर के आधार पर होगी, इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • कुछ रिक्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से भी भरी जा सकती हैं।

वेतनमान

  • चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत ₹56,100/- प्रतिमाह वेतन, साथ में अन्य भत्ते मिलेंगे।

आवेदन प्रक्रिया

  • ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • आवेदन शुल्क ₹250/- है; कुछ श्रेणियों को छूट।
  • सभी दस्तावेज़ स्कैन कर अपलोड करें और आवेदन का प्रिंट सुरक्षित रखें।

यह ISRO के प्रतिष्ठित मिशनों का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

]]>
https://www.shikshamission.com/isro-scientist-engineer-recruitment-2025-applications-started-for-63-posts-know-full-details/feed/ 0