Connect with us

करियर गाइडेंस

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन भर्ती 2025: 1469 पदों पर आवेदन शुरू

Published

on

राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन ऑपरेटर और ड्राइवर के कुल 1469 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें 1378 पद ऑपरेटर और 91 पद ड्राइवर के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 28 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 मई 2025
  • आवेदन सुधार: 18-20 मई 2025
  • परीक्षा (OMR आधारित): जून-जुलाई 2025 (सटीक तिथि जल्द घोषित होगी)
  • एडमिट कार्ड: परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होगा
Image credit : https://www.jobnewsmaster.com

पात्रता मानदंड

  • टेलीकम्युनिकेशन ऑपरेटर: 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर) पास
  • ड्राइवर: 12वीं पास + LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस (1 जनवरी 2026 तक कम से कम 1 वर्ष पुराना)
  • आयु सीमा (1 जनवरी 2026 के अनुसार):
    • ऑपरेटर: पुरुष – 02/01/2002 के बाद जन्म न हो; महिला – 02/01/1997 के बाद जन्म न हो
    • ड्राइवर: पुरुष – 02/01/1999; महिला – 02/01/1994 के बाद जन्म न हो
    • न्यूनतम आयु: 01/01/2008 (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

  • पुरुष: ऊंचाई 168 सेमी, सीना 81-86 सेमी, दौड़ 5 किमी/25 मिनट
  • महिला: ऊंचाई 152 सेमी, दौड़ 5 किमी/35 मिनट

आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें
  • सभी आवश्यक दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, आईडी) स्कैन कर तैयार रखें
  • आवेदन भरें, जानकारी जांचें, प्रिंट निकालें और सुरक्षित रखें

यह भर्ती परीक्षा ऑफलाइन OMR मोड में होगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करियर गाइडेंस

ISRO वैज्ञानिक/इंजीनियर भर्ती 2025: 63 पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी जानकारी

Published

on

Image credit : https://mynewstodaylive.com

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने वर्ष 2025 के लिए वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘SC’ पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस ट्रेड में कुल 63 पद भरे जाएंगे-जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स के 22, मैकेनिकल के 33 और कंप्यूटर साइंस के 8 पद शामिल हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू: 29 अप्रैल 2025
  • अंतिम तिथि: 19 मई 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 21 मई 2025

Image credit : https://mynewstodaylive.com

पात्रता मानदंड

  • BE/B.Tech (65% अंक) संबंधित ट्रेड में + वैध GATE स्कोर अनिवार्य है।
  • आयु सीमा: अधिकतम 28 वर्ष (19 मई 2025 तक), आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट।

चयन प्रक्रिया

  • शॉर्टलिस्टिंग GATE स्कोर के आधार पर होगी, इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • कुछ रिक्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से भी भरी जा सकती हैं।

वेतनमान

  • चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत ₹56,100/- प्रतिमाह वेतन, साथ में अन्य भत्ते मिलेंगे।

आवेदन प्रक्रिया

  • ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • आवेदन शुल्क ₹250/- है; कुछ श्रेणियों को छूट।
  • सभी दस्तावेज़ स्कैन कर अपलोड करें और आवेदन का प्रिंट सुरक्षित रखें।

यह ISRO के प्रतिष्ठित मिशनों का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Continue Reading

करंट अफेयर्स

BPSSC रेंज ऑफिसर फॉरेस्ट भर्ती 2025: 24 पदों के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 1 जून

Published

on

image credit : https://www.freejobalert.com

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में रेंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट के 24 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई 2025 से 1 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी: 29 अप्रैल 2025
  • आवेदन आरंभ: 1 मई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 1 जून 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 1 जून 2025
  • परीक्षा तिथि: 23 जून 2025 (निर्धारित)

वैकेंसी डिटेल्स

  • कुल पद: 24
  • श्रेणीवार वितरण:
    • अनारक्षित (UR): 2
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3
    • पिछड़ा वर्ग (BC): 7
    • अनुसूचित जाति (SC): 10
    • अनुसूचित जनजाति (ST): 1
image credit : https://www.freejobalert.com

पात्रता मानदंड

  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री – पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, जैव प्रौद्योगिकी, प्राणी विज्ञान, कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग।
  • आयु सीमा (1 जनवरी 2025 के अनुसार):
    • सामान्य (पुरुष): 21-37 वर्ष
    • सामान्य (महिला), BC/EBC: 21-40 वर्ष
    • SC/ST: 21-42 वर्ष (सरकारी नियमानुसार छूट लागू)।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप, 100 प्रश्न, 100 अंक, 2 घंटे)
  • साक्षात्कार
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • मेडिकल परीक्षण

आवेदन प्रक्रिया

  • BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट (bpssc.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें
  • सभी जरूरी दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आधार आदि) अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट सुरक्षित रखें

वेतनमान

  • चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400) वेतनमान मिलेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें और विस्तृत जानकारी के लिए BPSSC की आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

Continue Reading

एडमिशन

IIRF Rankings 2025: भारत के टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों की सूची जारी, NLSIU बेंगलुरु लगातार शीर्ष पर

Published

on

image credit : https://hindi.careerindia.com

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने वर्ष 2025 के लिए भारत के टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों की सूची जारी कर दी है। इस रैंकिंग में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), नई दिल्ली और तीसरे स्थान पर NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद को जगह मिली है । यह रैंकिंग शैक्षणिक गुणवत्ता, प्लेसमेंट, शोध, इंडस्ट्री कनेक्शन और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण जैसे कई मानकों पर आधारित है।

image credit : https://hindi.careerindia.com

टॉप 25 सरकारी लॉ कॉलेजों की सूची (IIRF 2025)

रैंककॉलेज का नामस्थान
1नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU)बेंगलुरु, कर्नाटक
2नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU)नई दिल्ली
3द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज (WBNUJS)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
4NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉहैदराबाद, तेलंगाना
5गवर्नमेंट लॉ कॉलेजमुंबई, महाराष्ट्र
6नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीजोधपुर, राजस्थान
7गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU)गांधीनगर, गुजरात
8डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीलखनऊ, उत्तर प्रदेश
9नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीकटक, ओडिशा
10नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU)भोपाल, मध्य प्रदेश
11राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉपटियाला, पंजाब
12नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (NUALS)कोच्चि, केरल
13नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीरांची, झारखंड
14नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीगुवाहाटी, असम
15नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीत्रिपुरा
16नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीविशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
17नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीशिलांग, मेघालय
18नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीतिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
19नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीनागपुर, महाराष्ट्र
20नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीहिमाचल प्रदेश
21नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीसिक्किम
22नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीउत्तराखंड
23नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीअरुणाचल प्रदेश
24नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीमणिपुर
25नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीगोवा

(सूची IIRF और अन्य प्रमुख शैक्षणिक स्रोतों से संकलित, क्रम में मामूली अंतर संभव)

क्यों NLSIU है भारत का नंबर 1 लॉ कॉलेज?

NLSIU, बेंगलुरु न केवल IIRF बल्कि NIRF और EducationWorld जैसी अन्य प्रतिष्ठित रैंकिंग्स में भी लगातार शीर्ष पर रहा है। इसकी प्रमुख विशेषताएं हैं:

  • शैक्षणिक उत्कृष्टता: NLSIU में देश के सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी और रिसर्च संसाधन उपलब्ध हैं।
  • प्लेसमेंट: यहां के छात्रों को देश-विदेश की नामी लॉ फर्म्स, कॉर्पोरेट्स और न्यायिक सेवाओं में शानदार प्लेसमेंट मिलते हैं।
  • रिसर्च एवं नवाचार: NLSIU का अनुसंधान, केस स्टडी, और कानूनी नवाचार में अग्रणी स्थान है।
  • इंडस्ट्री कनेक्शन: कॉलेज के उद्योग जगत से मजबूत संबंध हैं, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बेहतरीन अवसर मिलते हैं।
  • इंटरनेशनल अप्रोच: NLSIU के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट, एक्सचेंज प्रोग्राम और ग्लोबल नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं।

रैंकिंग के मानदंड

IIRF और अन्य रैंकिंग एजेंसियां कॉलेजों को निम्नलिखित प्रमुख मानकों पर आंकती हैं:

  • शिक्षण, लर्निंग एवं संसाधन
  • शोध और प्रोफेशनल प्रैक्टिस
  • ग्रेजुएशन आउटकम्स (प्लेसमेंट, उच्च शिक्षा)
  • इंडस्ट्री कनेक्शन
  • अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण
  • फैकल्टी की गुणवत्ता
  • छात्रों की विविधता और समावेशिता

भारत में लॉ शिक्षा का महत्व

भारत में कानूनी शिक्षा का महत्व तेजी से बढ़ा है। आज के दौर में कानून का अध्ययन केवल वकालत तक सीमित नहीं है, बल्कि कॉर्पोरेट, न्यायिक, प्रशासनिक, नीति निर्माण, मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय कानून, और नई तकनीकों के क्षेत्र में भी लॉ ग्रेजुएट्स की जबरदस्त मांग है। टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों से पढ़े छात्र देश की न्यायपालिका, प्रशासनिक सेवाओं, नीति निर्माण, कॉर्पोरेट सेक्टर और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रवेश प्रक्रिया

अधिकांश टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों में प्रवेश के लिए CLAT (Common Law Admission Test) अनिवार्य है। हर साल लाखों छात्र CLAT परीक्षा देते हैं, जिनमें से बहुत कम को ही इन प्रतिष्ठित संस्थानों में जगह मिलती है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और अकादमिक रिकॉर्ड भी अहम भूमिका निभाते हैं।

IIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार, भारत के टॉप सरकारी लॉ कॉलेजों में NLSIU, बेंगलुरु का दबदबा बरकरार है। इसके बाद NLU, दिल्ली और NALSAR, हैदराबाद हैं। ये संस्थान न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बल्कि प्लेसमेंट, शोध, और वैश्विक दृष्टिकोण में भी अव्वल हैं। यदि आप कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो इन टॉप कॉलेजों में प्रवेश पाना आपके भविष्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

Continue Reading
Advertisement

Trending

Copyright © 2025 Shiksha Mission. Designed by Sunpark Digital Media